India News (इंडिया न्यूज़), Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में पिछले कुछ दिनों से आग ने आतंक मचा रखा है। आधा शहर आग की चपेट में आ चुका है। इस आग की वजह से 10 हजार से ज्यादा घर जलकर राख हो गए हैं। इस भीषण आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स और मालिबू के 19,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को तबाह कर दिया है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस भयानक आग के बावजूद लॉस एंजिल्स की हवा राजधानी दिल्ली से कहीं ज्यादा साफ है।

आग के बाद भी दिल्ली से अच्छा AQI

हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी भयानक आग के बाद भी अमेरिकी शहर में शुक्रवार (10 जनवरी 2025) को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 154 दर्ज किया गया, जो राजधानी दिल्ली के AQI से कई गुना बेहतर है। फिलहाल राजधानी का AQI 372 दर्ज किया गया है, जिसे बेहद खराब श्रेणी में गिना जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम दिनों में अमेरिकी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छी श्रेणी में रहता है।

दिल्ली से साफ है लॉस एंजिल्‍स की हवा

दिल्ली से ज्यादा साफ है लॉस एंजिल्‍स का AQI देखने के बाद राजधानी में खराब होती हवा चिंताजनक है। दिल्‍ली में इतनी खराब हवा लोगों के लिए रोज की जद्दोजहद बन गई है। सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर ने लॉस एंजिल्‍स और दिल्‍ली के AQI की तुलना करते हुए लिखा कि लॉस एंजिल्‍स का आधा हिस्‍सा जल रहा है, लेकिन हवा फिर भी दिल्‍ली से ज्‍यादा साफ है।

अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत

हालांकि, एक X यूजर ने यह भी लिखा कि हरियाणा और पंजाब के लोग पराली जलाते हैं और उसका धुआं हवा के जरिए दिल्‍ली की ओर आता है। हवा ने दिल्‍ली में कहर बरपाया है, लेकिन इस बात से अब इनकार नहीं किया जा सकता कि दिल्‍ली की हवा लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है।

आमेर महल में हाथी की सवारी के लिए अब देने होंगे इतने रुपये, जानें क्यों घट रही हाथियों की संख्या