India News ( इंडिया ), China Map Controversy: पूर्व सेना प्रमुख मनोज नरवणे ने चीन के नए नक्शे को लेकर मुहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि मंगलवार (12 सितंबर) को पूर्व सेना प्रमुख ने एक्स (पूराना नाम ट्विटर) पर एक नक्शा शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ”आखिरकार चीन का असली नक्शा मिल गया।” जिस नक्शे को पूर्व सेना प्रमुख ने सोशल मीडिया पर डाला है उसमें ताइवान, हांगकांग, तिब्बत, यूनान जैसे अन्य चीन की सीमा से लगे हुए देशों को चीन के कब्जे के तौर पर दिखाया गया है। उनका ये पोस्ट काफी ज्यादा चर्चा में हैं। जिसके पीछे की बहुत बड़ी वजह। क्या वह वजह है एक नजर डालते हैं।
नहीं बाज आ रहा चीन
बता दें कि बीजिंग की ओर से 28 अगस्त को चीन का नक्शा जारी किया था। इस नक्शे के बाहर आते हैं देश में बवाल शुरू हो गया। उस नक्शे में ताइवान, अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है। चीन की इस हरकत का भारत ने कड़ा विरोध जताया है। ऐसे में चीन को जवाब देते हुए पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने X पर चीन के नक्शे की फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘आखिरकार किसी को चीन का असली नक्शा मिल गया।’
नक्शा नहीं चीन की दुखती नस है
बता दें कि जो नक्शा पूर्व सेना प्रमुख की ओर से शेयर किए गए हैं। इसमें चीन की दुखती नस पर हाथ रखने जैसा है। जिसके तहत हांगकांग (CoHK), तिब्बत (CoT), दक्षिण मंगोलिया (CoSM) और यूनान (CoT), पूर्वी तुर्केस्तान (CoET) और मनचुरिया (CoM) देशों को चीन के कब्जे वाले देशों के तौर पर दिखाया गया है। जान लें कि Co का मतलब चाइना ऑक्यूपाइड है। इसके अलावा ताइवान को रिपब्लिक ऑफ चाइना ताइवान के तौर पर दिखाया गया है। बता दें कि चीन हमेशा से इन सभी देशों पर अपना दावा ठोकते आ रहा है। वहीं, भारत के अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और अक्साई चिन पर भी चीन अपनी गंदी नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें:-