Former Chairman of Bajaj Group is no More
इंडिया न्यूज़, अंबाला:
बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के पूर्व चेयरमैन (Rahul Bajaj former chairman ) राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को महाराष्ट्र(Maharashtra) में हुआ था। आज पुणे में निधन हो गया। वह 83 साल के थे। बता दें कि राहुल बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। आज पुणे में उन्होंने अंतिम सांस ली और उसके बाद दुनिया को अलविदा कह गए। हालांकि इसके बारे में बजाज कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Inspirational Quotes By Rahul Bajaj
Motivational Rahul Bajaj Quotes in Hindi
Former Chairman of Bajaj Group is no More
राहुल बजाज की उपलब्धियां
राहुल बजाज को देश सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए 2001 में भारत सरकार ने उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। यही नहीं बजाजा को फ्रांस ने नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द ऑनर से भी नजावा जा चुका है। बताते चलें कि यह सम्मान फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक को दिया जाता है। वे 2006 से 2010 के बीच राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे।
राहुल बजाज की उपलब्धियां
राहुल बजाज की बायोग्राफी
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते राहुल बजाज का जन्म महाराष्ट्र में 10 जून 1938 को हुआ था। राहुल बजाज ने अपनी शिक्षा दिल्ली के अलावा मुंबई अमेरिका में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल आदि से ग्रहण की थी। 1979-80 में उन्हें भारतीय उद्योग परिसंघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद यही पद दोबारा इनके पास 1999-2000 में फिर लौट कर आया। 5 साल पहले साल 2017 में राहुल बजाज को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सीआईआई राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा।
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज
गत वर्ष ही दिया था बजाज ऑटो चेयरमैन से इस्तीफा
1972 से लगातार चेयरमैन पद पर रहते हुए उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे और कंपनी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के बाद राहुल बजाज ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए गत वर्ष ही बजाज आॅटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 1 मई 2021 में दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज को 5 साल के लिए चेयरमैन एमिरेट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन भाग्य को शायद यही मंजूर था और वह आज दुनिया को अलविदा कह गए।
गत वर्ष ही दिया था बजाज ऑटो चेयरमैन से इस्तीफा
Read More: Big Airline Agreement अब एयर इंडिया के यात्री एयर एशिया की फ्लाइटों का भी ले सकेंगे आनंद
Connect With Us : Twitter Facebook