India News (इंडिया न्यूज), Khalistani Extremist: दिल्ली के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी ने सोमवार (29 अप्रैल) को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें खालिस्तानी चरमपंथी से जान से मारने की धमकी मिली है। शहीद भगत सिंह सेवा दल की अध्यक्ष और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित जितेंद्र सिंह ने पुलिस उपायुक्त, शाहदरा और विवेक विहार पुलिस स्टेशन के SHO को भी पत्र लिखा है।

पूर्व विधायक को मिली धमकी

बता दें कि पूर्व विधायक ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि उन्हें सोमवार को एक व्हाट्सएप कॉल आया और फोन करने वाले ने उनसे पंजाबी में बात की और उनके बेटे का नाम पूछा। जितेंद्र सिंह ने कहा कि खालिस्तान के खिलाफ बोलने पर मुझे और मेरे बेटे को गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी गई। मैंने आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा ज्योत जीत दिल्ली में भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता है और खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ खुलकर अपनी राय रखता रहा है।

Mumbai Terror Attacks: ‘कांग्रेस मुंबई आतंकी हमले का आरोप भगवा पर…’, पीएम मोदी का यूपीए सरकार पर बड़ा आरोप -India News

Pakistan Inflation: पाकिस्तान झेल रहा महंगाई की मार, आटा पहुंचा 800 पाक रुपए के पार -India News