OP Kohli Passed Away: गुजरात के पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओपी कोहली का आज सोमवार, 20 फरवरी को निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में ओपी कोहली ने अंतिम सांस ली है। पिछले काफी वक्स से वह बीमार चल रहे थे। दिल्ली से सटे नोएडा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। खबर के मुताबिक, मंगलवार यानी 21 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता ओपी कोहली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “श्री ओपी कोहली जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सांसद और राज्यपाल के रूप में उन्होंने जन कल्याण के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। वह शिक्षा क्षेत्र के बारे में भी भावुक थे।”
Also Read: मनीष सिसोदिया को CBI ने फिर भेजा समन, उपमुख्यमंत्री ने दिया ये बयान
Also Read: सिंगापुर के PayNow से जुड़ेगा भारत का UPI, दोनों देशों के प्रधानमंत्री बनेंगे शुभारंभ के साक्षी