India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में मातम का माहौल है। हर किसी की आंखें नम हैं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कपूरथला में रहने वाली उनकी बहन अमरजीत कौर के घर में भी गमगीन माहौल है। बहन भी भाई की पुरानी यादों को संजो रही हैं। अमरजीत ने बताया कि, डॉ. मनमोहन सिंह समेत कुल 10 भाई-बहन हैं। अमरजीत कौर पांचवें नंबर की हैं। पूर्व पीएम की बहन अमरजीत कौर भी कुछ दिनों से बीमार हैं। 

अमरजीत कौर ने दी श्रद्धांजलि

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनकी बहन अमरजीत कौर और उनका परिवार दुख की इस घड़ी में भावुक हैं। बहन का परिवार डॉ. मनमोहन सिंह की उपलब्धियों और उनके स्वभाव को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। अमरजीत कौर ने बताया कि वह अपने भाई से आखिरी बार तीन-चार दिन पहले मिली थीं। इसके बाद उनकी मुलाकात नहीं हुई। जब उनके भाई डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब उन्हें केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा भी मिली हुई थी। मनमोहन सिंह 10 साल (दो बार) तक प्रधानमंत्री रहे। इन 10 सालों में उनके घर पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहे।

यूं ही नहीं धरती का स्वर्ग है कश्मीर, जब भारी बर्फबारी के बीच सैलानियों पर टूटा दुखों का पहाड़, कश्मीरियों ने खोल दिए मस्जिदों और घरों के दरवाजे

इस तरह किया उन्हें याद

मनमोहन सिंह से जुड़ी यादों को याद करते हुए अमरजीत कौर के बेटे और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के भतीजे कंवरजीत सिंह ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री जब भी अमृतसर आते थे, तो उनसे यहीं मिलते थे। उनका परिवार बहुत बड़ा होने के कारण सुरक्षा कारणों से वे सभी के घर नहीं जा पाते थे। जब भी वे अमृतसर आते थे, तो रिश्तेदारों को सर्किट हाउस बुलाते थे और वहीं मीटिंग होती थी।

भाई के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगी बहन

अमरजीत कौर और उनके बेटे कंवरजीत सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह अपने सरल स्वभाव और जनहित कार्यों के लिए हमेशा देश की जनता के दिलों में जिंदा रहेंगे। अमरजीत कौर का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इस कारण वे अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकती हैं। ऐसे में उनके बच्चे शनिवार को होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

मनमोहन सिंह को आज नम आंखों से दी जाएगी अंतिम विदाई, कांग्रेस कार्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर