India News (इंडिया न्यूज), Murshidabad Violence : वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में जान-माल का नुकसान हुआ है। लेकिन ऐसी भी खबरें हैं कि इस हिंसा में हिंदू परिवारों को निशाना बनाया गया है। अब इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर बड़ी बात कही है। रविशंकर ने कहा है कि, पश्चिम बंगाल में जो हो
रहा है, वह मुर्शिदाबाद में भी जारी है। मैं इस बात से बहुत चिंतित हूं।

विरोध करना अधिकार है, लेकिन हिंदुओं को उनके घरों में घुसकर मारा जा रहा है और ममता की पुलिस चुपचाप बैठी है। रविशंकर ने आगे कहा कि, हाईकोर्ट के आदेश पर जब बीएसएफ पहुंची तो कुछ लोगों की  जान बच गई। आज सैकड़ों लोग दूसरी जगहों पर पलायन कर रहे हैं. वोट बैंक के लिए ममता किस हद तक गिरेंगी? क्या मानवता का दायरा वोट बैंक से नीचे है?

हिंसा और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने कहा कि संकट में फंसे लोगों को केंद्रीय बलों द्वारा समय पर मदद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी है कि हिंसा फैलाने वालों और उनके संरक्षकों को समझ लेना चाहिए कि अब आर-पार की लड़ाई होने वाली है।

अब हिंसा और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डॉ. बोस ने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कानून-व्यवस्था की नहीं है, बल्कि यह अन्याय और हिंसा के खिलाफ समाज की लड़ाई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अदालत, सरकार और समाज के सभी जिम्मेदार और सजग नागरिकों ने एकजुट होकर इन अपराधियों को खत्म करने के
लिए कड़ा रुख अपनाया है।

हिंसा में 3 लोगों की मौत

आपको बता दें कि इस हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए आखिरकार अदालत को इलाके में केंद्रीय रिजर्व बलों की तैनाती का आदेश देना पड़ा। इसके बाद अब वहां बीएसएफ ने मोर्चा संभाल लिया है।

बंगाल हिंसा पर जमकर आगबबूला हुए दिग्विजय सिंह, CM ममता और BJP को सुनाई जमकर खरी-खोटी, दे डाली ये बड़ी नसीहत

ममता बनर्जी से नहीं संभल रहा बंगाल, पहले हिंदूओं को भगाया अब, TMC के नेता ने BSF पर लगाया लांछन