इंडिया न्यूज़, Kullu News Today : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के बंजार उपमंडल के घियागी के पास दिल्ली से आए सैलानियों की कार बीती रात‌ हादसे का शिकार हो गई। कार हाईवे-305 से करीब 200 मीटर नीचे घियागी खड्ड में जा गिरी।‌ इस हादसे‌ में चार सैलानियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो नए हैं। मृतकों में एक महिला शामिल है।‌ वहीं, घायलों में दो महिला और एक पुरुष हैं।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

स्थानीय लोगों ने सुबह हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। वहीं, घायलों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में जान‌ गंवाने वाले सैलानियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिला शिवलिंग, कोर्ट ने दिया इलाके को सील करने का आदेश

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन का सर्वे शुरू, विशेष लेंस से की जा रही है वीडियोग्राफी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube