India News (इंडिया न्यूज), Road Accident In Gujarat: गुजरात के दाहोद जिले में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक वैन के ट्रक से टकराने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिवार (15 फरवरी, 2025) को हुई जब पर्यटक वैन जिले में एक राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई। समाचार एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि, यह दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास सुबह करीब 2.15 बजे हुई। दस तीर्थयात्रियों को ले जा रही वैन सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जो भरूच जिले के अंकलेश्वर और अहमदाबाद के ढोलका के निवासी थे। 

अधिकारी ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “तीर्थयात्री महाकुंभ से लौट रहे थे। एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।” पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49) और उनकी पत्नी जसुबा (47) तथा ढोलका निवासी सिद्धराज डाभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार रात महाकुंभ के रास्ते में एक कार और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत के बाद हुई है। 

दिल्ली सीएम को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट, इन्हें बनाया जा सकता है नया CM

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर भी हुई दुर्घटना

छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रहे थे, तभी मिर्जापुर-प्रयागराज राजमार्ग पर बोलेरो कार की बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। राजस्थान के 33 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार तड़के यूपी के फिरोजाबाद जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर महाकुंभ से लौटते समय बस में आग लगने से मौत हो गई। अन्य यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस अधीक्षक (शहर) रविशंकर प्रसाद ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यात्री महाकुंभ में शामिल होने गए थे। उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया, जिसके बाद वे दर्शन के लिए अयोध्या गए। वे वहां से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया, “राजस्थान के नागौर के पवन शर्मा बस में सवार 52 यात्रियों में शामिल थे।”

अमेरिका की F-35 और राफेल में कौन ज्यादा ताकतवर? भारतीय सेना के बेड़े में दोनों हथियारों के शामिल होते ही 100 गुणा बढ़ जाएगी ताकत