India News (इंडिया न्यूज़), तेलंगाना, Foxconn to set up new plant to increase global production of technologies: एप्पल इंक का ऑफिशियल पार्टनर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी अपना लोकल प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए तेलंगाना में अपने नए प्लांट स्थापित करने जा रहा है। जिसके लिए कंपनी कूल 500 मिलियन डॉलर यानी, भारतीय रुपयों में कहें तो करीब 41.14 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी।
इसी संबंध में बीते सोमवार को तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री KT रामा राव अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि, ” मैं तेलंगाना में फॉक्सकॉन के पहले प्लांट की नीव रखे जाने की जानकारी देते हुए बेहद खुश हूं। फॉक्सकॉन की इस डील के साथ ही राज्य में नई नौकरियों का अवसर मिलेगा। प्रोजेक्ट के पहले स्टेज में 25 हजार नौकरिया प्रदान की जाएगी।
चीन से अब भारत में मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट कर रहा एप्पल
अमेरिका और चीन के में बढ़ रहे तनाव के बीच एप्पल ने चीन से अपना मैन्युफैक्चरिंग को अब भारत में शिफ्ट कर रहा है। जियो पॉलिटिकल टेंशन और कोरोना महामारी के बाद एप्पल समेत कई अन्य अमेरिकी टेक कंपनीयां चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू कर रही है।
ये भी पढ़े- जानें कौन है कांग्रेस की जीत में अहम योगदान निभाने वाले सुनील कनुगोलू ?