India News (इंडिया न्यूज़), PAN Card Misuse: इनकम टैक्स विभाग ने पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके एचआरए फ्रॉड करने का खुलासा किया है।आईटी डिपार्टमेंट के अनुसार उसे ऐसे मामलों की जानकारी मिली है, जो किरायेदार न होने के बावजूद लोग हाउस रेंट अलाउंस का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही लोग कई तरीके से गलत एचआरए डिडक्शन का लाभ ले रहे हैं। वहीं अब तक विभाग ने 10 लाख या उससे अधिक की रकम के लगभग 10 हजार हाई वैल्यू केसों की जानकारी लगा चुका है। दरअसल, इस मामले का खुलासा एक खास केस के चलते हुआ। जिसमें एक व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपये की रेंट रसीद लगाई थी। इस वजह से जब अधिक पड़ताल की गई। जिसमें पता चला की उसके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया।
एक ही पैन कार्ड का क्लेम के लिए किया इस्तेमाल
बता दें कि, आयकर विभाग ने इस मामले के बाद जांच का दायरा और बढ़ा दिया। जिसके बाद धीरे-धीरे ऐसे सैकड़ों केस सामने आए। इस जांच में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पता चला कि पैन कार्ड का जबरदस्त गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल, लोग अपनी कंपनियों से एचआरए का लाभ लेने के लिए इस तरह के फर्जीवाड़े बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। कुछ मामले तो ऐसे भी पकड़ में आए हैं, जहां एक ही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने टैक्स डिडक्शन क्लेम करने के लिए एक ही पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है।
आयकर विभाग ने की रिकवरी की तैयारी
बता दें कि, इनकम टैक्स के अधिकारी अब ऐसे फर्जी क्लेम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ रिकवरी की तैयारी कर रहे हैं। खैर अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं। फिलहाल टीडीएस काटने की सुविधा सिर्फ 50 हजार रुपये महीने से ज्यादा किराया चुकाने पर है। इसलिए रेंटल इनकम पर टैक्स बचाने के लिए कई कर्मचारी इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।
USB Charger Scam: भारत में बड़े स्तर पर हो रहा यूएसबी चार्जर घोटाला, जानें इससे कैसे सुरक्षित रहें