India News (इंडिया न्यूज),Ghibli Style Portrait free:ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अब घिबली स्टाइल इमेज मेकर को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। चैटजीपीटी इमेज जेन नाम का यह इमेज जेनरेशन टूल इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे यूजर्स अपनी नॉर्मल फोटो को स्टूडियो घिबली के खूबसूरत एनिमेशन स्टाइल में बदल सकते हैं। इस नए फीचर की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि चैटजीपीटी सर्वर पर दबाव बढ़ गया। कई यूजर्स को स्लो रिस्पॉन्स का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब यह टूल सभी के लिए फ्री में उपलब्ध हो गया है और बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

चैटजीपीटी के मालिक ने क्या ऐलान किया?

चैटजीपीटी पर इमेज जेनरेशन टूल की सेवाएं लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल आर्ट की फोटो और वीडियो की बाढ़ आ गई है। ऐसे में चैटजीपीटी का सर्वर भी आउटेज से गुजरा है। लेकिन अब सैम ऑल्टमैन ने चैटजीपीटी के इमेज जेनरेशन टूल को सभी के लिए फ्री कर दिया है। सैम ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में इसका ऐलान किया है।

घिबली स्टाइल इमेज कैसे बनाएं?

  • अगर आप फ्री में घिबली स्टाइल आर्ट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ChatGPT वेबसाइट खोलनी होगी। ऐप और वेबसाइट पर आपको अलग-अलग रिजल्ट मिल सकते हैं।
  • इसके बाद चैटबॉक्स में + आइकन पर क्लिक करें। यहां आपसे फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। अपनी वो फोटो अपलोड करें जिसे आप घिबली स्टाइल में बदलना चाहते हैं।
  • ऐसा करने के बाद प्रॉम्प्ट बॉक्स में इस तरह प्रॉम्प्ट दें- इसे घिबलीफाई करें या इस इमेज को स्टूडियो घिबली थीम में बदलें, आप अपनी पसंद के हिसाब से फोटो में जो बदलाव चाहते हैं, उन्हें लिख सकते हैं।
  • नई इमेज आपके सामने तैयार हो जाएगी। आप इसे डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
  • इस नए फीचर ने यूजर्स को अपनी फोटो को जादुई और खूबसूरत घिबली स्टाइल में बदलने का मौका दिया है।

चिराग पासवान के चाचा निकले ‘दुर्योधन’? अपनी ही भाभी के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, पूरे बिहार में हुई थू-थू

विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में सियासी भूचाल, BJP छोड़ सकता है ये बड़ा नेता, पीछे की वजह जान दंग रह जाएंगे आप

प्रर्दशन के नाम पर नेपाल की सबसे बड़ी मार्केट में लूट, महंगे ब्रांडेड सामान लेकर घर को गए लोग, सदमे में सरकार