India News (इंडिया न्यूज),India Pakistan Conflict: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के घिनौने इरादों को तहस-नहस कर दिया है। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाक को बता दिया है कि किसी भी तरह का कोई आतंकी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीँ भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से चिढ़े पाकिस्तान की ओर से 8 और 9 मई की दरम्यानी रात को सीमा पार की गई उकसावे वाली हरकतों का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, गुरुवार शाम जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार मिसाइलें दागी गईं। लेकिन भारत की रक्षा प्रणाली ने हवा में ही इनको नष्ट कर दिया। वहीँ सीमा पर भी भारतीय सेना पाक के किसी भी मकसद को पूरा होने नहीं दे रही है और बदले में करारा जवाब भी दे रही है। भारत की रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सभी ड्रोन हमलों का करारा जवाब दिया और उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया।
एयर डिफेंस सिस्टम की दिखी ताकत
जानकारी के मुताबिक, सांबा, आरएसपुरा, अरनिया और सतवारी जैसे इलाकों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने सस्ती रॉकेट तकनीक का इस्तेमाल किया, जो आतंकी संगठन हमास की रणनीति से मेल खाती है। वहीँ इस दौरान सभी मिसाइलों को समय रहते एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रैक कर पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। वहीँ भारतीय सेना की इस सतर्क और त्वरित कार्रवाई ने न केवल जान-माल के बड़े नुकसान को टाला, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी खतरे से निपटने में पूरी तरह से तैयार है।
पाक जल कर हुआ राख
वहीँ फिर पाकिस्तान की इस नाकाम साजिश को मिटाकर भारत ने उस पर चौतरफा हमला करके उसे घुटनों पर ला दिया। इस दौरान भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर, पेशावर और पीओके के कोटली में ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीँ पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया।