India News (इंडिया न्यूज), India On Act Of War Notice To Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को बीच पाकिस्तान सिर्फ 2 दिन में कंगाल हो गया। अब इस देश को आतंकियों के इरादे फंड करने के लिए IMF से भारी-भरकम फंडिंग मिल गई है। अब पाकिस्तान नई साजिशें रचने लगा है। ऐसे हालातों में भारत ने भी कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को नोटिस देते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसमें बताया है कि किन हरकतों को एक्ट ऑफ वॉर (जंग का ऐलान) मान लिया जाएगा और फिर उसके मुताबिक एक्शन लिया जाएगा।
Act Of War पर बड़ा ऐलान
जंग के हालातों के बीच भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के लिए कड़ी वॉर्निंग दी है। इस वॉर्निंग में कहा गया है कि भविष्य में होने वाला कोई भी आतंकी हमला ‘जंग का ऐलान’ माना जाएगा और हालातों के मुताबिक तगड़े से तगड़ा एक्शन भी लिया जाएगा।
जंग के मैदान में कूटा…अब इस कूटनीति से भारत रोकेगा पाकिस्तान की IMF फंडिंग? सूख जाएंगे शहबाज के आंसू
बता दें कि पीएम मोदी मुश्किल हालातों में लगातार हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। शनिवार को हुई मीटिंग में 7 लोक कल्याण मार्ग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, CDS समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
कैसे फुस्स हो रहा Pakistan?
पहलगाम के गुनहगार आतंकियों को तबाह करने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें PoK में छुपे 90 से ज्यादा हैवान मारे गए। इसके बाद इन हैवानों की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान लगातार हथियार चला रहा है, इस दौरान कश्मीर में बॉर्डर से लगे इलाकों में कई नागरिकों की जान ली गई, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान के हथियार धड़ाधड़ फुस्स किए जा रहे हैं लेकिन कंगाली की हालत में भी आतंकिस्तान बाज नहीं आ रहा है।