India news (इंडिया न्यूज़),G20 Meeting In Kashmir, श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार (22 मई) से G20 देशों के तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक हो रही है। ऐसे में आज तीन दिन तक चलने वाले इस बैठक का दूसरा दिन है। जी20 देशों के लगभग 60 डेलीगेट्स समेत 180 से अधिक प्रतिनिधियों के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। चीन ने इस बैठक से मुह फेर लिया है। कहा जा रहा है कि चीन ने ये कदम पाकिस्तान के कहने पर उठाया हैा बता दें बैठक को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। 2019 में जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है।
कश्मीर में G20 से होंगे ये फायदे
- जहां पूरी दुनिया में कश्मीर को हमलों और विवादों के लिए जाना जानें लगा था वहीं इस बैठक से ये उम्मीद लगाई जा रही है हे कि लोग नए और एक बेहद खूबसूरत कश्मीर को जान पाएंगे।
- इस बैठक से आर्थिक विकास में मदद मिलेगी
- स्टूडेंट्स का इन्वॉल्वमेंट बढ़ेगा
- दुनिया में टूरिज्म का प्रचार
- बंपर निवेश होगा
- स्थानीय लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा
- कश्मीर को प्रमोट करना है
- फिल्म टूरिज्म पर चर्चा
पहले दिन बैठक के रौनक बना ये स्टार
बता दें बैठक के पहले दिन ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के अभिनेता राम चरण श्रीनगर में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। वह प्रतिनिधियों के साथ मंच पर पहुंचे और अपनी फिल्म आरआरआर के गीत नाटू नाटू पर डांस किया। इस दौरान चरण कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक को ‘नाटू नाटू’ का हुक स्टेप सिखाते नजर आए।
ये भी पढ़ें – Wrestlers protest: आज पहलवानों के धरने का एक महिना पूरा, इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाएगा कैंडल मार्च