गुरुग्राम में G20 सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जो सुनने में शायद आपको थोड़ी अजीब लगे। खबर है कि हरियाणा के गुरुग्राम में होने वाली G20 सम्मेलन के लिए शहर में जगह-जगह फूलों के कुछ गमले लगाए गए थे। जिनकी अब चोरी हो गई है। खास बात ये है कि चोरी भी कोई आम लोगों ने नहीं बल्कि VIP नंबर की कार में आए कुछ लोगों ने की है।
-
जानिए, वायरल वीडियो में क्या है?
-
BJP नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
-
गुरुग्राम में होगा G20 सम्मेलन
गुरुग्राम में हाल ही में एक ऐसा मामला आया है जिससे जानने के बाद सभी लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल 40 लाख की कार से आए चोरों ने केवल 400 रुपए के पौधे चोरी कर लिए हैं। ये पौधे खासतौर से G20 सम्मेलन के लिए लगाए गए थे। इस पूरे मामले की एक वीडियो भी वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर ये अब चर्चा का विषय भी बन चुका है।
जानिए, वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 1 मिनट 7 सेकेंड की है। पूरा मामला गुरुग्राम के शंकर चौक का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग कार से उतरते हैं और सजावट के लिए खास किस्म के लगाए गए पौधों को उठाकर डिक्की में रख लेते हैं। पौधे चोरी करने वाले शख्स का चेहरा वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वीडियो में कार की VIP नंबर प्लेट भी साफ देखी जा सकती है।
BJP नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
हाल ही में हरियाणा से बीजेपी नेता रमन मलिक ने ये वीडियो शेयर किया है साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द पूरे मामले पर कार्रवाई करने की मांग भी की है। रमन मलिक लिखते हैं- ये आदमी 40 लाख की कार में आया और G20 सम्मेलन के लिए लाए गए पौधों की दिनदहाड़े चोरी कर रहा है। पौधों की ये लूट शर्मनाक है।
गुरुग्राम में होगा G20 सम्मेलन
आपको बता दें कि गुरुग्राममें पिछले कई दिनों से G20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए शहर में खास किस्म के पौधे लगाए जा रहे हैं। सम्मेलन में कई बड़ी हस्तियों के जुड़ने की संभावना है। इसके लिए शहर को संदर बनाने की एक मुहिम सी छिड़ गई है।
also read: G-20 Summit: भारत का पाकिस्तान को न्योता, क्या पड़ोसी मुल्क होंगे “साथ-साथ”