India News(इंडिया न्यूज),G20 Summit: भारत में आयेजित जी-20 (G20 Summit) शिखर सम्मेलन की बैठक में कई सारी चिजों पर विचार होने है। लेकिन उससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया की निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने जी 20 की अध्यक्षता में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए भारत सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, जी 20 के तहत भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन प्राथमिकताओं को पूरी दुनिया के आगे रखा है जिनका उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ साथ हर किसी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है।
डिजिटल स्वास्थ्य पर होगी बातें
आगे डॉ खेत्रपाल सिंह ने कहा कि, भारत ने जी 20 के माध्यम से पूरी दुनिया में डिजिटल स्वास्थ्य की बात की है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है क्योंकि डिजिटल ऐसा मंच है जिसके जरिए हम आखिरी छोर तक अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचा सकते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह स्वस्थ दुनिया का भविष्य भी है।
वसुधैव कुटुंबकम’ का दर्शन ‘एक पृथ्वी, एक परिवार
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इसके बाद निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने आगे कहा कि, भारत का ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का दर्शन ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ हमारे स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए सामूहिक रूप से मिलकर काम करने की आवश्यकता के लिए दुनिया के लिए एक स्पष्ट आह्वान है
ये भी पढ़े
- सीएम शिंदे ने किया ऐलान, ‘निजाम युग के दस्तावेज वाले मराठवाड़ा के मराठों को मिलेगा कुनबी जाति प्रमाण पत्र’
- सचिन या गुलाम हैदर, बच्चे किसे कहते हैं पापा ? सीमा ने किया खुलासा