India News(इंडिया न्यूज), G20 Summit in Delhi: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 Summit का आयोजन होने जा रहा है। लंबे समय से जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है। वहीं इस शिखर सम्मेलन से पहले ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर लोकप्रियता के मामले को लेकर पीएम मोदी को विश्व के अन्य सभी बड़े नेताओं से आगे दिखाने वाले एक कथित होर्डिंग का फोटो शेयर किया है, जिसको लेकर विवाद शुरु हो गया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट करते हुए होर्डिंग की फोटो शेयर की और बीजेपी पर तंज कसा जिसके बाद इसका जवाब देते हुए बीजेपी के नेता विजय गोयल ने पवन खेड़ा पर झूठी खबर फैलाने का आरोप लगा दिया।
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस प्रवक्ता, पवन खेड़ा ने एक होर्डिंग पर ट्वीट के माध्यम से सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि, क्या इस तरह हम अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं? बता दें कि, होर्डिंग में पीएम मोदी को विश्व सभी बड़े नेताओं से ज्यादा लोकप्रिय दिखाया गया है। वहीं होर्डिंग में निवेदक का नाम बीजेपी नेता विजय गोयल का लिखा गया है। इसके अलावा इस होर्डिंग में दुनिया के नेताओं की लोकप्रियता प्रतिशत द्वारा लिखी गई है। जिसमें पीएम मोदी की लोकप्रियता की ग्राफ को सबसे उपर दिखाया गया है।
विजय गोयल ने खबर को बताया फर्जी
इस मामले को लेकर विजय गोयल ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘यह फर्जी खबर है। ऐसी कोई होर्डिंग नहीं लगाई गई है। वहीं ऐसे समय में जब भारत दुनिया की मेजबानी कर रहा है, कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए।’
ये भी पढ़े