India News ( इंडिया न्यूज़ ) G20 Summit Update : G20 समिट के आयोजन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत आ चुके है। वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कि कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है। दोनों नेता इस बात पर फोकस्ड थे कि भारत और अमेरिका के रिश्ते अब और ज्यादा मजबूत होंगे।
पीएम मोदी और जो बाइडेन की इन मुद्दों पर हुई बातचीत
बता दें, जो बाइडेन से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया अब जो बाइडेन को 7 लोक कल्याण मार्ग पर रिसीव करके खुश हूं। हमारी मुलाकात काफी अच्छी रही। पीएम मोदी ने आगे कहा हम दोनों ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। जिस बातचीत में उन्होंने कहा हमारी आर्थिक व्यवस्था आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही दोनों देशों के रिश्ते भी अच्छे होंगे। जो बाइडेन इसके बाद भारत में अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी माया से भी मिले। बाइडेन ने बेटी माया खूब बातें की।
दोनों देशों के सहयोग बढ़ाने पर भी हुई चर्चा
चर्चा के बीच अमेरिका के NSA जैक सुलीवान ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के बीच खूब सहयोग बढ़ाने वाला है। इस दौरान दोनों देशों के बीच GE जेट इंजन डील पर भी बात आगे बढ़ सकती है। वहीं जेट इंजन को लेकर भी बातचीत हुई है।