India News (इंडिया न्यूज़), Ganesh Chaturthi: किंग खान की फिल्म जवान ने 12 दिनों में वो सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। जो हर स्टार की एक तमन्ना होती है। जहा सनी देओल को जिन रिकार्ड्स को बनाने में महीनो लग गए, वही अब किंग खान की जवान 13वें दिन भी बहुत साड़ी रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाली है। शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए अब 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का जलवा अब भी दुनिया के हर कोने में बरकरार है।

फिल्म जवान की रिलीज से पहले सनी देओल की ‘गदर-2’ ने जो रिकॉर्ड्स तोड़े थे, वही किंग खान की फिल्म जवान ने ऐसा तहलका मचाया है कि हफ्ते भर में ही जवान ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और न सिर्फ अपनी फिल्म ‘पठान’ को रिकॉर्ड्स के मामले में ‘जवान’ ने पीछे छोड़ा है बल्कि बहुत से फिल्म को पीछे छोड़ डाला।बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडियन सिनेमा तक के कई सुपरस्टार्स तक को कड़ा टक्कर दे दिया है किंग खान ने।

इस बीच 12वें दिन भारत में शाहरुख़ की फिल्म जवान ने 493.63 करोड़ का कारोबार किया, तो दुनियाभर में 900 करोड़ के आंकड़े के बहुत ही करीब पहुंच गई है। बताई जा रही है कि, शाहरुख की ‘जवान’ अंधाधुन कमाई करेगी गणेश चतुर्थी के मौके पर। लेकिन हर शाहरुख़ के फैंस को इंतजार है कि फिल्म ‘जवान’ हिंदी भाषा में 500 करोड़ कबतक पार करेगी।

अभी कई और रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है ‘जवान’

अगर हिंदी भाषा की बात करे, तो फिल्म ‘जवान’ धमाकेदार कमाई कर चुकी है। और न ही ये रफ्तार अभी थमी है, बल्कि वीकेंड में फिल्म ने जो स्पीड पकड़ी थी, उसे देखने के बाद हम ये अंदाजा लगाया सकते है कि, फिल्म अभी और कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने वाली है। 12वें दिन फिल्म ने तमिल भाषा में 1.3 करोड़ की कमाई की। जबकि, तेलुगु भाषा में फिल्म की कमाई थोड़ी कम रही। वहीं हिंदी भाषा में फिल्म ने 14.25 करोड़ की कमाई की। 12वें दिन फिल्म की कुल कामयी 16.25 करोड़ रही।

क्या 13वें दिन 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी जवान ?

उम्मीद लगाया जा रहा की 13वें दिन किंग खान की फिल्म भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। कहा जा रहा है कि, हिंदी भाषा में फिल्म 13वें दिन 14 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। यानी फिल्म 507 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल कर सकती है।

फिल्म जवान 900 करोड़ के बेहद करीब है (Ganesh Chaturthi)

फिल्म ‘जवान’ ने इंटरनेशनल बिजनेस में भी काफी धमाल मचा दिया है। फिल्म ने बाहर 290 करोड़ का बिज़नेस किया है। वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइड 883 करोड़ कमाई कर ली हैं। जो कि 900 करोड़ के बेहद करीब है। यानी फिल्म जल्द 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री लेकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाली है।

ये भी पढे़: