इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gang Nahar closed हरिद्वार से कानपुर तक सिंचाई करने वाली गंग नहर विजयदशमी की मध्य रात्रि से बंद होने के कारण अब श्रद्धालु हर की पौड़ी पर फिलहाल डूबकी नहीं लगा पाएंगे। नहर में दीपावली की रात चार नवंबर को पानी छोड़ा जाएगा। श्रद्धालुओं को अब डुबकी की जगह आचमन से छींटे डालकर स्नान करना पड़ेगा क्योंकि नहर बंद होने से हरकी पैड़ी का जलस्तर एक से डेढ़ फीट रह गया है। वहीं नहर बंद होने से हरकी पैड़ी पर शनिवार को बच्चों ने भी लाभ उठाना चाहा, जी हां, बच्चे इस दौरान सिक्के ढूंढते दिखाई दे रहे थे। करीब 20 दिन तक नहर बंद रहने से उसकी सफाई और मरम्मत कार्य किया जाएगा।
गंग नहर विजयदशमी की मध्य रात्रि से बंद (Gang Nahar closed )
जानकारी के अनुसार हरिद्वार स्थित भीमगोड़ा के पास गंगा नदी पर यूपी सिंचाई विभाग का बैराज बना है। बैराज से पानी गंग नहर में छोड़ा जाता है जोकि कानपुर तक जाती है। नहर से यूपी के कई जिलों में सिंचाई और पावर हाउस का संचालन होता है। बता दें कि नहर में अब चार नवंबर की मध्य रात्रि से पानी छोड़ा जाएगा, उसके बाद ही श्रद्धालु हर की पौड़ी पर डुबकी लगा सकेंगे।
Connect With Us : Twitter Facebook