India News (इंडिया न्यूज), India and Canada Relations:भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी था।
जानकारी मिली है कि अज्ञात हमलावरों ने सुक्खा दुनिके की हत्या की है। सुक्खा एनआईए (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। कनाडा से वो भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता था। सुक्खा दुनिके साल 2017 में वो भारत से कनाडा भाग गया था।
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हुई थी हत्या
बता दें कि कुछ दिनों पहले कनाडा के सर्रे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बेतुका बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है।
वहीं कुछ दिनों पहले कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया है। भारत ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर करते हुए कनाडा उच्चायोग को समन भेजा और एक उच्च अधिकारी को निष्कासित कर दिया। सरकार ने अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए पांच दिनों का वक्त भी दिया।
यह भी पढ़ेंः- Bharat Jodo Yatra: कुली की वर्दी में दिखे राहुल गांधी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों और कुलियों से की मुलाकात