India News ( इंडिया न्यूज), Gaya News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का गयाजी में दिव्य दरबार नहीं लगेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक से तीन अक्टूबर तक गया में ही रहेंगे। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के दौरान पूर्वजों की मोक्क्ष प्राप्ति के लिए गयाजी में पिंडदान तर्पण करने आ रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। पितृ पक्ष मेले में देश और दुनिया के कोने से लाखों की संख्या में आते हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को गौरी मंदिर जाने पर लगी प्रतिबंध
तीर्थयात्री की भीड़ की संभावना को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगाने की अनुमति गया जिला प्रशासन ने नहीं दिया है। इसके अलावा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर और शक्तिपीठ पालन पीठ कहे जाने वाले गयाजी का मां मंगला गौरी मंदिर जाने का प्रतिबंध लगाया गया है।
बता दें कि, समिति द्वारा आयोजन किया गया। डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम को बोध गया में कार्यक्रम के लिए आवेदन दिया गया था। जिला प्रशासन पितृपक्ष मेले की हवालात देते हुए दिव्य दरबार नही लगाने के साथ मां मंगला गौरी मंदिर और महाबोधि मंदिर में जाने का प्रतिबंध लगाया गया है।
गयाजी में पिंडदान तर्पण करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम को लेकर उनके भक्तों के बीच भारी उत्साह है। लेकिन दिव्य दरबार नहीं लगने की खबरों के बाद लोगों में काफी मायूसी है। गयाजी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने पूर्वजों का पिंडदान अर्पण करेंगे। हालांकि आयोजन समिति द्वारा दिव्य दरबार कार्यक्रम रद्द होने के बाद प्रवास के दौरान नए सिरे से कार्यक्रम तय करने में लगे हैं।बताया जा रहा है कि, धीरेंद्र शास्त्री बोधगया के संबोधी रिजॉर्ट में हि तीन दिन रुक कर अपने चुनिंदा भक्तों और शिष्यों से मिलेंगे।
ये भी पढ़ें –
- PM Modi Birthday: स्मोक आर्टिस्ट ने पीएम मोदी को दिया ये नयाब तोहफा,धुएं से बनाई शानदार तस्वीर
- PM Modi Birthday Special : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने दी बधाई,…