India News (इंडिया न्यूज), IITian death in Jamui: बिहार के जमुई जिले के पंचभूर जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में जर्मनी के एक आईआईटी इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अतुल कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जमुई का रहने वाला था और पिछले दो वर्षों से जर्मनी में एक प्रतिष्ठित कंपनी में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। घटना के समय अतुल अपनी पत्नी प्रिया के साथ जलप्रपात (झरना) देखने गया था। न दिनों अतुल होली के मौके पर अपने घर आया हुआ था। इस बीच दोनों अपने सभी रिश्तेदारों से मिलने गए थे। लेकिन इस घटना में नया मोड़ तब आया जब मृतक अतुल की मां ने अपने बेटे की मौत के लिए अपनी बहू को जिम्मेदार ठहराया।
मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप
इमां सरिता देवी ने बताया कि उसकी पूरी दुनिया उजड़ गई है। उसके बेटे ने प्रेम विवाह किया था। उसका पति इस शादी के लिए तैयार नहीं था। उसने कहा कि वह अपने बेटे की खुशी के लिए इस शादी के लिए राजी हुआ। सरिता देवी ने बताया कि रविवार को रामनवमी के दिन दोनों ने बजरंगबली की पूजा की थी। इसके बाद उन्होंने पंचभूर जलप्रपात जाने की योजना बनाई।
‘बहू हमेशा हमें प्रताड़ित करती थी और मारती थी’
उसने बताया कि हमने दोनों को पंचभूर जलप्रपात जाने से मना किया था, लेकिन बहू ने कहा कि घूमने का प्लान बना है, इसलिए हमें जाना है, कृपया हमें मत रोको। सरिता देवी ने बताया कि उन्हें शक है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे की हत्या की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहू हमेशा उनके बेटे को प्रताड़ित करती थी, हमेशा उसके साथ मारपीट करती थी, गाली-गलौज करती थी, इसी वजह से मेरे बेटे की जान चली गई।
उन्होंने बताया कि उनकी बहू भी इंजीनियर है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति ने रांची में ऑटो चलाकर अतुल को इंजीनियर बनाया था। अतुल की मां भी रांची के रिम्स में नर्स का काम करती हैं।
‘पैर फिसलने से हुआ हादसा’- पत्नी
अतुल की पत्नी प्रिया ने बताया कि वह, अतुल और उसका देवर कल्लू जलप्रपात देखने गए थे। प्रिया के मुताबिक, “मैंने उन्हें ऊपर चढ़ने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने। अतुल का पैर फिसला और वह जलप्रपात में गिर गया। मैंने तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।”
बेंगलुरू में हुई थी प्रिया से मुलाकात
2014 में आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेने वाले अतुल ने 2019 में पासआउट होकर बेंगलुरु में नौकरी शुरू की। वहीं उसकी मुलाकात प्रिया से हुई, जो उसी कंपनी में इंजीनियर थी। 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 22 नवंबर 2024 को शादी कर ली। प्रिया का मायका बिहारशरीफ में है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि “फिलहाल मामला संदिग्ध है, हर एंगल से जांच की जा रही है। फिलहाल प्रिया के बयान और मां के आरोपों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।”