India News (इंडिया न्यूज़), Ghaziabad: गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला अपराध सामने आया। जानकारी के अनुसार एक मां ने हैवानियत की सारे हदें पार कर दी और इंसानियत को तार-तार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी मां अपने पुरुष मित्र द्वारा बार-बार किए गए बलात्कार को छिपाने के लिए अपनी 10 वर्षीय बेटी को प्रताड़ित करती थी। इतना ही नहीं वो अपनी ही बेटी को वेश्यावृत्ति में भी धकेलना चाहती थी। आरोपी कथित तौर पर लड़की के 13 वर्षीय भाई का भी यौन शोषण किया करता था।
फिर बच्ची ने किया ये काम
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, जब बच्ची की बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म हो गई तो वह 20 जनवरी को गाजियाबाद में अपना घर छोड़ दिया। फिर दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए पाई गई थी। फिर बच्ची को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। जिसने उसे बाल कल्याण समिति की देखभाल का जिम्मा सौंपा। लड़की के मेडिकल टेस्ट में पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है।
पिता की चार साल पहले मृत्यु
बच्ची ने अधिकारियों को बताया कि उसके पिता की चार साल पहले मृत्यु हो गई थी और तब से वह अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी। पिछले साल उसकी मां भाई-बहनों को गाजियाबाद स्थित अपने घर ले गई थी। उसकी मां का दोस्त बार-बार उसका यौन उत्पीड़न करता था। वह उसके 13 वर्षीय भाई का भी यौन शोषण किया था। प्रताड़ना के कारण उसका भाई घर छोड़कर चला गया था।
Weather Report: दिल्ली वाले भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, बारिश के आसार; जानें देशभर का IMD रिपोर्ट
वेश्यावृत्ति करती थी मां
लड़की ने कहा कि उसके लिए आखिरी झटका तब था जब उसे पता चला कि उसकी मां उसके पिता की मृत्यु के बाद वेश्यावृत्ति में शामिल थी और वह बड़ी होने पर उसे भी इस धंधे में धकेलना चाहती थी। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, बच्चे की मां और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मां ने नहीं की गुमशुदगी की रिपोर्ट
लड़की ने अपने बलात्कारी की पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में की है। 20 जनवरी को लापता होने के बाद भी मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बच्ची ने कहा कि उसकी मां और राजू अपराध को छुपाने के लिए उसे प्रताड़ित किया करते थे। बच्ची अपने साथ हो रहे बर्बरता की बात किसी को बता ना दें इसके लिए वो लोग उसे चिमटे का इस्तेमाल कर उसे डराया धमकाया करते थे।
शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने जनवरी में और फिर 9 अप्रैल को लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। लड़की राजू से इतनी डरी हुई थी कि उसने शुरू में कहा था कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ बलात्कार किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Delivery Man: पहले फूड किया डिलीवर फिर चुराए ग्राहक के जूते, देखें वीडियो