India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad: गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां एक महिला को सड़क पर रील बनाना भारी पड़ गया और वो चैन स्नैचर का शिकार बन गई। जानकारी के लिए बता दें कि, एक महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए रील फिल्माते हुए सड़क पर चल रही थी, तभी सामने से एक बाइक सवार उसके पास आया और उसकी चेन छीन ली। घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम की है। जब महिला वीडियो बना रही थी तो चेन स्नैचिंग की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो हो रहा वायरल
जो वीडियो अब वायरल हो गया है, उसमें सलवार सूट पहने महिला को धीरे-धीरे कैमरे की ओर चलते देखा जा सकता है, तभी एक बाइक सवार वीडियो फ्रेम में प्रवेश करता हुआ दिखाई देता है। हेलमेट पहने होने के कारण अपराधी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। महिला उस व्यक्ति द्वारा उसके वीडियो में बाधा डालने से नाराज लग रही थी, लेकिन इससे पहले कि वह अपनी शिकायत व्यक्त कर पाती, वह व्यक्ति उसकी ठुड्डी छीनकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है।