India News (इंडिया न्यूज)Ghulam Nabi Azad: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुलाम नबी आजाद ने बहरीन में कहा कि हमने दो दिनों में इतनी सारी बैठकें पहले कभी नहीं कीं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने बहरीन को ‘मिनी इंडिया’ बताया और पाकिस्तान पर निशाना साधा।

गुलाम नबी आजाद ने कहा, “हम अपने देश में भले ही अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हों, लेकिन हम यहां भारतीय के तौर पर आए हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारे भारत में सभी धर्मों के लोग आपस में प्यार से रहते हैं। यह पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा संदेश है। पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ था, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के मुसलमान वहां एक साथ नहीं रह सके। कुछ ही सालों में दो देश बन गए।”

‘देना था हाथ में, रख दिया…’,CM नीतीश ने अधिकारी के साथ कर दिया ऐसा काम, विपक्ष ने घेर लिया

दुनिया में कोई और जगह नहीं होगी जहां पाकिस्तान में जितने आतंकवादी हैं- आज़ाद

उन्होंने आगे कहा, “1947 से ही पाकिस्तान किसी न किसी हिस्से पर नज़र रखता रहा है। 1947 में उन्होंने हमला किया, हमने नहीं किया। उसके बाद 1965 में उन्होंने तीन जगहों पर हमला किया। उन्होंने कच्छ, श्रीनगर, अखनूर पर एक साथ हमला किया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1971 में इसका बंटवारा हुआ. फिर 1999 में हमला हुआ और उसके बाद अब पहलगाम हुआ। पाकिस्तान ने जितना आतंकवाद फैलाया है, हम देखेंगे कि शायद दुनिया में कोई और जगह नहीं होगी जहां पाकिस्तान में जितने आतंकवादी हैं।”

गुलाम नबी आज़ाद ने यह भी कहा, “हमारा देश इतना बड़ा है, यहाँ इतने मुसलमान हैं लेकिन एक भी युवा अलकायदा में शामिल नहीं हुआ, फिर पाकिस्तान इन लोगों को पनाह क्यों देता है। सिर्फ़ एक संगठन नहीं है बल्कि ऐसे दर्जनों संगठन हैं जिन्हें वह पनाह देता है। वह हर बार हमला करता है और हमारे हज़ारों लोग मारे गए हैं। पिछले 30 सालों में कश्मीर में हज़ारों नागरिक आतंकवादियों द्वारा मारे गए हैं।”

पाकिस्तान को सेना की जरूरत नहीं- आजाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “अभी तक हम कहते रहे हैं कि चलो एक बार बात कर लेते हैं लेकिन पाकिस्तान ऐसी चीज है, खास तौर पर उसकी सेना, जिंदा रहने के लिए ये सब करती है, वरना पाकिस्तान को सेना की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ चीन उनका दोस्त है। पाकिस्तान के जनरलों को बजट में अच्छा हिस्सा मिलना चाहिए, शान से जीना चाहिए। उनके पास दौलत होनी चाहिए, वो दुनिया भर में घूमें। इसके लिए वो कहते हैं कि भारत बहुत बड़ा है, उन्हें कमजोर करो।”

‘खुद भी चैन से रहो और हमें भी चैन से रहने दो’

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के मुखिया ने कहा, “पाकिस्तान असल में नहीं बना है। यह मुसलमानों की भावनाओं से खेलकर बनाया गया है, वरना जैसे यहां 22-23 करोड़ मुसलमान रह सकते हैं, वैसे ही 17-18 करोड़ भी रह सकते थे, लेकिन वहां जाकर उन्हें सिर्फ नुकसान हुआ है, फायदा नहीं। चाहे उन्हें नुकसान हो या फायदा, आप चैन से रहो और हमें भी चैन से रहने दो। अब सरकार और भारत की जनता ने तय कर लिया है कि 75 साल तक वे हमारे देश में हमले करते रहे, आतंकवाद फैलाते रहे, लोगों को मारते रहे और हमने कुछ नहीं किया, लेकिन इस बार पूरा देश, हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई, कश्मीर से कन्याकुमारी तक चाहते थे कि बस, बहुत हो गया, अब और बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

हमारी सरकार ने बहुत संयम बरता- गुलाम नबी आज़ाद

उन्होंने यह भी कहा, ”इसके बावजूद हमारी सरकार ने बहुत संयम बरता कि हम पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं करेंगे। हम उन जगहों पर हमला करेंगे जहां आतंकवादी रहते हैं, जहां उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है, जहां से उन्हें भेजा जाता है। हमने 9 जगहों पर हमला किया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। वहां मौजूद बड़े आतंकवादियों के रिश्तेदार भी मारे गए। लेकिन दो-तीन दिन बाद ही पाकिस्तान ने पूरी ताकत से हमला कर दिया और हमने जवाब दिया। जिसके बाद सीजफायर हुआ।”

‘आतंकवाद पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा’

गुलाम नबी आज़ाद ने आगे कहा, ”हम जानते हैं कि आतंकवाद पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा क्योंकि उनका पैसा आतंकवादी शिविर बनाने और आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में भेजने में खर्च होता है, इसलिए उनका शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं है। उनका इस बात पर कोई ध्यान नहीं है कि आधुनिक तरीके से खेती कैसे की जाए, अस्पताल कैसे बनाए जाएं। जब तक हमारी नदियों का 80 प्रतिशत पानी वहां नहीं जाएगा, तब तक खेती नहीं होगी। इसलिए वे उसी हाथ को काटते हैं जो उन्हें खिलाता है। उन्हें यह बात समझ में नहीं आती। पाकिस्तान एक दिन आश्वासन देता है लेकिन अगले ही दिन आतंकवादी हमले शुरू कर देता है, इसलिए उस पर भरोसा करना असंभव है।

देश से गद्दारी के आरोपी में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया