India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले क बाद से ही देशभर में एक अलग ही बवाल देखने को मिल रहा है। वहीँ पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस दौरान भारत की कूटनीतिक कार्रवाई की वजह से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और बयानबाजी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत में भी कई राजनेता विवादित बयान दे रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पाक का मिटा दूंगा नामोनिशान
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और बयान तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें, ये बयान कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक मंत्री बीजेड ज़मीर अहमद खान ने दिया है। दरअसल, उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुझे एक बम दे दें, मैं पाकिस्तान जाऊंगा और सभी को मार दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान हमेशा से हमारा दुश्मन रहा है, अगर केंद्र सरकार मुझे इजाजत दे तो मैं पाकिस्तान जाकर युद्ध लड़ने को तैयार हूं, मैं आसानी से आत्मघाती बम विस्फोट करने को तैयार हूं, मैं युद्ध के लिए पाकिस्तान जाऊंगा, मोदी, शाह मुझे आत्मघाती बम दे दें, मैं अपना शरीर बांधकर वहां जाऊंगा और उन पर हमला कर दूंगा।
देशभर में आक्रोश
आपको बता दें कि इससे पहले बी.जेड.जमीर अहमद खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर आक्रोश जताया था और पीएम मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था। वहीँ अब जमीर अहमद का एक ऐसा ही बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश, गुस्सा और दुख है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है।
सांड का अजब-गजब कारनामा, धूम मचाले की तरह भगाने लगा स्कूटी, Video देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट