Global Investors Summit 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर में आज बुधवार, 11 जनवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने जा रहा है। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होकर समिट को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सुबह लगभग 11:10 बजे मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को संबोधित करूंगा। ये समिट मध्य प्रदेश में निवेश के विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा।”
बता दें कि इंदौर में इससे पहले 8 जनवरी से 10 जनवरी तक 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुई थी। बता दें कि प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ-साथ इंदौर में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो रहा है।
Also Read: पंजाब-हरियाणा में बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल