RBI Grade B Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका लेकर आया है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार RBI के आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन भरने की शुरुआत 09 मई 2023 से की जायेगी। बता दें कि RBI में कूल 291 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जा रही है।

आवश्यक तिथि

RBI में भर्ती की ऑनलाइन प्रक्रिया तिथि 09 मई 2023 फिर शुरू होकर इसके अंतिम तिथि 09 जून 2023 है।

खाली पदों का विवरण

अधिकारी ग्रेड बी जनरल- 238 पद
अधिकारी ग्रेड बी डीईपीआर- 38 पद
अधिकारी ग्रेड बी डीएसआईएम- 31 पद

सैलरी

भर्ती मे चयन होने के बाद ग्रेड बी के अधिकारीयों को कूल 55200 रुपये प्रति माह और
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) डीईपीआर के लिए कूल 44500 रूपये की राशि दी जायेगी।

शैक्षिक योग्यता

अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए जिसमें न्यूनतम 60% होना जरूरी है।
ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीईपीआर: अर्थशास्त्रअर्थशास्त्र, अर्थमिति, मात्रात्मक अर्थशास्त्र, गणितीय अर्थशास्त्र, एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम, फाइनेंस में मास्टर डिग्री होना जरूरी है।

ये भी पढ़े:-आईआईटी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की तीथि 12 मई तक बढ़ा दी गई है, यहां से कर सकते हैं अप्लाई