India News (इंडिया न्यूज), Summer Special Trains: बिहार वासियों को अक्सर गर्मी के छुट्टियों में घर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस गर्मी के मौसम में समर स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। दरअसल भारतीय रेलवे की तरफ से दानापुर से कोटा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह समर स्पेशल कटनी, दमोह एवं सागर के रास्ते चलाई जाएगी। कोटा से ट्रेन 27 अप्रैल और 29 जून को चलाई जाएगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन दानापुर से 28 अप्रैल एवं 30 जून को चलाई जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने कई अन्य ट्रेन को चलाने का फैसला किया है।
स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला
बता दें कि, इस्लामपुर से रांची के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।यह ट्रेन 27 अप्रैल एवं 29 जून को चलाई जाएगी। वहीं पटना से कोलकाता के लिए समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल एवं 28 जून को चलाई जाएगी। पटना से उदयपुर सिटी के लिए समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल 27 जून को चलाई जाएगी। इसके साथ ही पटना से एर्णाकुलम के लिए समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल एवं एक जुलाई को चलाया जाएगा।
इन रूटों पर भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
दरअसल, रक्सौल से हावड़ा के लिए समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल और 28 जून को चलाया जाएगा। सहरसा से रानीकमलापति के लिए स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल और 24 जून को चलाया जाएगा। वहीं, रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए 25 अप्रैल और 27 जून को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बता दें कि, मुजफ्फरपुर से वासको डीगामा के लिए 27 अप्रैल और 11 मई को स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा। इसके अलावा राज्य के विभिन्न स्टेशनों से भी बाहर से आने वाली समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।