India News (इंडिया न्यूज़), Google Personal Loan: दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल अब भारत के लोगों के लिए एक स्पेशल योजना शुरू करने जा रही है। ये सर्विस उसकी पॉपुलर पेमेंट ऐप यानी ‘गूगल पे’ पर मिलेगी, जो कि पेटीएम और भारतपे जैसी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। गूगल इसके लिए अपने गूगल पे के डेटाबेस का जबरदस्त इस्तेमाल करेगी। तो चलिए जानते है पूरे मामले को..
लोन ऑफर करने जा रही गूगल
देश में करोड़ों लोग गूगल पे प्लेटफॉर्म से यूपीआई पेमेंट करते हैं। भारत के कुल यूपीआई ट्रांजेक्शन का 30 प्रतिशत सिर्फ गूगल पे पर होता है। अब कंपनी इसी डेटाबेस का इस्तेमाल करके पेटीएम और भारतपे जैसी कंपनियों को टक्कर देने की योजना बना रही है। भारतपे और पेटीएम अपने कस्टमर डेटाबेस का इस्तेमाल करके लोगों को लोन ऑफर करने को लेकर काम कर रही हैं।
आम आदमी ले सकेंगे लोन
बता दें कि गूगल अब अपनी पेमेंट ऐप पर रजिस्टर्ड मर्चेंट्स और कस्टमर्स को लोन सर्विस ऑफर करेगी। कंपनी ‘गूगल पे’ डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल से लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से लोन देगी। जिसके लिए गूगल ने कई बैंक और एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) के साथ टाई-अप किया है। जिससे देश में लोन सेक्टर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए गूगल इस सेगमेंट में जबरदस्त एंट्री करने की तैयारी बना रही है।
‘Buy Now, Pay Later’ जैसी मिलेगी सर्विस
गूगल द्वारा जारी लोन सर्विस ‘Buy Now, Pay Later’ जैसी सर्विस होगी। इसमें लोगों को उनकी क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हुए 15,000 रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसे वह न्यूनतम 111 रुपए प्रति माह की रकम अदा करके चुका सकेंगे। यह ऑनलाइन मर्चेंट्स के साथ-साथ ऑफलाइन दुकानदारों के लिए भी उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़ें –
- 69th National Film Awards 2023: अवॉर्ड जीतने के बाद पंकज त्रिपाठी ने किया खास पोस्ट, फैंस का किया शुक्रिया
- Koffee With Karan Season 8: शो के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, इस फेमस कपल की शादी का दिखाया जाएगा वीडियो