India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price, दिल्ली: खुदरा बाजारों में सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। टमाटर की कीमतें बढ़ती जा रही है। फिलहाल देश की (Tomato Price) राजधानी दिल्ली में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर राहत की घोषणा की थी। साथी ही सरकार 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मोबाइल वैन से माध्यम से 90 रुपए की दर से टमाटर बेच रही है।

  • फिलहाल 90 रुपए किलो
  • देशभर में औरत 117 रुपए किलो
  • दिल्ली में 200 रुपए किलो

सरकार ने अब ऐलान किया है कि जो टमाटर 90 रुपए की दर पर बिक रहा था वह अब 80 रुपए प्रति किलो पर मिलेगा। फिलहाल टमाटर की देशभर में औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पटना, लखनऊ जैसे शहरों में भी सरकार सब्सिडी पर टमाटर दे रही है। अब कुछ नए शहर जोड़ने का भी ऐलान किया गया है।

नए शहर जोड़े जाएंगे

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि देश में 500 से ज्याद स्थानों पर, जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं, टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। देश भर में की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद, आज रविवार 16 जुलाई, 2023 से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का निर्णय लिया गया है।”

यह भी पढ़े-