India News (इंडिया न्यूज),Shankaracharya on Mahakumbh 2025:प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब खत्म हो चुका है। इस दौरान 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ इसका समापन हो गया। सीएम योगी ने इसकी जानकारी भी दी। आज यानी गुरुवार को महाकुंभ का समापन कार्यक्रम है, इस बीच शंकराचार्य ने कुंभ को सरकारी कुंभ बताया है।

‘सरकारी आयोजन’

ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ आयोजन को सरकारी आयोजन बताया है। उन्होंने कहा कि असली कुंभ तो पूर्णिमा के दिन ही खत्म हुआ है। कुंभ माघ महीने में ही होता है, जो पूर्णिमा के दिन ही पूरा हुआ है। अब वहां जो चल रहा है, जो यहां शुरू हुआ, वह सरकारी कुंभ है। उन्होंने कहा कि माघ महीने की पूर्णिमा के दिन ही सभी कल्पवासी वहां से चले गए थे, तब कुंभ पूरा हुआ था।

गोरक्षा कानून

शंकराचार्य गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने और गोरक्षा कानून बनवाने के लिए संत समाज ने बड़ा आंदोलन शुरू किया है। शंकराचार्य ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दल और सरकारें 17 मार्च तक अपना रुख स्पष्ट कर दें कि गाय को लेकर उनकी क्या सोच है और उनका क्या रुख है। उन्होंने कहा कि 17 मार्च की शाम को हम सब दिल्ली में बैठकर देखेंगे। उसके बाद अपनी नीति अपनाएंगे।

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मानवता, आस्था, एकता और समानता का महापर्व महाकुंभ प्रयागराज में महाशिवरात्रि के पावन स्नान के साथ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है।13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ से 26 फरवरी महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिनों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। यह विश्व इतिहास में अभूतपूर्व- अविस्मरणीय है।

ट्रंप के एक बार फिर अमेरिका को महान बनाने का टूटा सपना? दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था की हालत खराब! रिपोर्ट में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

मरने वाले ही लेते हैं पुनर्जन्म, तो बढ़ती आबादी कहां से आ रही है? रहस्य या हकीकत?

Rajasthan Weather Update: ठंड की हुई वापसी, IMD ने अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, जाने कैसा रहेगा पूर्वानुमान