India News (इंडिया न्यूज़), Direct Tax Collection: भारत सरकार को टैक्स वसूली में बंपर कमाई हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 में एडवांस टैक्स कलेक्शन बढ़ने से 17 मार्च तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.88 प्रतिशत बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि चालूवित्त वर्ष में 17 मार्च तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18,90,259 करोड़ रुपये रहा है। जिसमें कॉरपोरेट टैक्स और इंडिविजुअल इनकम टैक्स 9,14,469 करोड़ रुपये के अलावा 9,72,224 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स भी शामिल है।

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बड़ा उछाल

सीबीडीटी ने कहा कि 17 मार्च, 2024 तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 9.11 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 22.31 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि एडवांस टैक्स के तौर पर कंपनियों से 6.73 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं व्यक्तिगत आयकरदाताओं का योगदान 2.39 लाख करोड़ रुपये है। साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 17 मार्च तक लगभग 3.37 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया जा चुका है। दरअसल, ग्रॉस बेस पर रिफंड समायोजन से पहले कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.27 लाख करोड़ रुपये बैठता है। जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 18.74 फीसदी ज्यादा है।

Zomato Pure Veg Mode: प्योर वेज मोड को लेकर जोमैटो हुआ ट्रोल, फूड डिलीवरी कंपनी पर लगा जातिवाद का आरोप

उम्मीद से अधिक हुआ टैक्स कलेक्शन

सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 17 मार्च तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के अस्थायी आंकड़े बताते हैं कि नेट टैक्स कलेक्शन 18,90,259 करोड़ रुपये है। बल्कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह आकड़ा 15,76,776 करोड़ रुपये था। यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 19.88 फीसदी अधिक है। सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के संशोधित अनुमान में पूरे वित्त वर्ष के लिए रिसीट्स 19.45 लाख करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई थी। वहीं इस बढ़ोतरी पर एक्सपर्ट्स ने कहा कि टैक्स रेवेन्यू में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी पूरे साल टैक्स नीति में किए गए सुधारों की लगातार गति को दिखाती है।

IPL में स्मार्ट रीप्ले सिस्टम का खिलाड़ी कर सकते है उपयोग, जानें कैसे करेगा काम