India news(इंडिया न्यूज़), Marathas reservation: शिवसेना बाला साहेब ठाकरे प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मराठों को आरक्षण देने की बात कही है। ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से 18 सितंबर को बुलाए जाने वाले संसद के विशेष सत्र में आरक्षण देने की मांग की है। उद्धव ठाकरे ने सरती अंतरवाली गांव में कहा, मैं पीएम नरेंद्र मोदी से संसद के विशेष सत्र में मराठा आरक्षण देने की अपील करता हूं। वहीं उन्होंने प्रदेश के शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की जब महाविकास अघाड़ी की सरकार थी तब जब भी आंदोलन हुए थे, कभी भी किसी पर लाठीचार्ज नहीं किया गया।
लाठीचार्ज पर शिंदे सरकार पर हमला बोला
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब मैं सीएम था, तब भी आंदोलन किया गया था। लेकिन हमने किसी भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं कराया है। हमने सत्ता में रहते हुए न्याय दिलाने की कोशिश की थी। हमारे सरकार के मंत्रियों ने आंदोलन कर रहे लोगों से हमेशा बात करने की कोशिश की। उद्धव ठाकरे ने सरती अंतरवाली गांव में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप आंदोलन करते रहिए, लेकिन आप अपना स्वास्थ्य का भी ख्याल रखिए। आपलोगों पर लाठीचार्ज की गयी क्या यही लोकतंत्र है।
शरद पवार ने किया प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात
मराठा आरक्षण की मांग ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी सरती अंतरवाली गांव में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की। अशोक चव्हाण ने सरकार से मराठों को आरक्षण देने की मांग की। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी जालना में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर सीएम शिंदे को आंदोलन कर रहे लोगों के लिए कोई रास्ता निकालने की बात कही। बता दें कि महाराष्ट्र में मराठों के द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
- 04 सितंबर से उल्टी चाल चलेंगे बृहस्पति, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
- असम सरकार कर रही बहुविवाह पर बैन लगाने की तैयारी, विधानसभा के अगले सत्र में पेश होगा बिल