India News ( इंडिया न्यूज़ ) Government warned : सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप से सावधान रहने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साइबर दोस्त हैंडल से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें HoneyFall नाम के ऐप को फोन से डिलीट करने का निर्देश दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि हनीफॉल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस ऐप को अभी तक करीब 10 हजार लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। ऐसे में अगर आपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड किया है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दे, जिससे आपका बैंक अकाउंट खाली न हो।

हनीफॉल ऐप को मैलेशियल में बनाया गया

आपको बता दें, हनीफॉल ऐप को मैलेशियल कोड के साथ डिजाइन किया गया है। ऐसे में जब कोई यूजर फोन में हनीफॉल डाउनोड करता है, तो मैलेशियल कोड की मदद से हैकर्स फोन को अपने कंट्रोल में तुरंत ले लेते हैं। इसके बाद आपके फोन के डेटा की मदद से बैंक अकाउंट को खाली करते है।

पहले भी दिए गए निर्देश

इंस्टैंट लोन देने वालों से रहें सतर्क। बता दें कि सरकार की तरफ से पहले भी इंस्टैंट लोन उपलब्ध कराने वाले ऐप से बचने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें –

Bigg Boss 17: Karan Johar ने Sunny Arya को किया आउट, घर वालों ने रो-रोकर बिग बॉस के आगे हाथ जोड़कर की मिन्नतें

Shehnaaz Gill: अपने गांव अमृतसर पहुंचीं शहनाज गिल ने की मस्ती, गुरुद्वारे में खाया लंगर, दादा-दादी संग दिए पोज

Sam Bahadur Vs Animal: IMDb पर रणबीर से आगे निकले विकी, जाने ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ को कितनी मिली रेटिंग

Konkona Sen Sharma Birthday: कोंकणा सेन शर्मा आज मना रही अपना 44वां जन्मदिन, फिल्मों से फैमिली तक, जानें सबकुछ

Shehnaaz Gill: अपने गांव अमृतसर पहुंचीं शहनाज गिल ने की मस्ती, गुरुद्वारे में खाया लंगर, दादा-दादी संग दिए पोज