India News(इंडिया न्यूज), Governor Bose: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच जारी खींचतान में एक बार फिर राज्यपाल ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने कहा कि राजभवन के बाहर हिंसा हो रही है। राज्यपाल के इस बयान को लेकर भाजपा ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि, राज्यपाल का बयान बहुत मायने रखता है।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने लिखा पत्र
बता दें कि, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को राजभवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जहां पर उन्होंने कहा कि राजभवन के बाहर और अंदर हिंसा हो रही है। जिसके बाद बोस ने गुरुवार को राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसको लेकर पत्र लिखा था। उस पत्र पर उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें टैप किया जा रहा है। उन्हें हर वक्त ट्रैक किया जा रहा है। राजभवन में अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली की आवश्यकता है। जिसमे जैमर और डी-बगिंग भी शामिल है।
भाजपा ने साधा निशाना
राज्यपाल के इस आरोपों के तहत बंगाल भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के नेता राहुल सिन्हा ने कहा, राज्यपाल ने राजभवन के बाहर और अंदर जारी डर को स्पष्ट रूप से सामने रखा है। टीएमसी के गुंडे, आतंक फैला रहा है। सत्तारूढ़ दल के कारण राज्य में डर का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही राज्य सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी की वजह से राज्यपाल असहज महसुस करते हैं। जो एक मौन आतंक की तरह ही है।
ये भी पढ़े
- पाकिस्तान की नापाक चाल नाकाम, LOC पर घुसपेठ कर रहे दो आतंकी ढेर
- सपा सांसद एसटी हसन ने बलात्कार की घटनाओं के लिए पोर्न साइटों को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा?