India News UP(इंडिया न्यूज), Greater Noida News: UP के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने 1 सनसनीखेज कार लूट का पर्दाफाश करते हुए 3 छात्रों को हिरासत में लिया है। इन तीनों छात्रों ने कार डीलरशिप से वेन्यू कार को ट्रायल के बहाने ही लूटा था। घटना 26 सितंबर को हुई थी जब ये युवक कार डीलर के पास ट्रायल के लिए पहुंचे और कार लेकर भाग गए , लूटी गई कार को पुलिस ने बरामद लिया है।
जांच पड़ताल शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के नामी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई रहे हैं। इन्होंने ट्रायल के समय हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने कार डीलर के कर्मचारियों को धक्का देकर मौके से कार लेकर भागने का साहसिक कोशिश की। इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद एक टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की गई।
CCTV कैमरों की फुटेज निकाली
बता दें कि पुलिस ने आसपास के 100 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज निकाली और सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान की। जांच के बाद श्रय और अनिकेत और दीपांशु को हिरासत में लिया गया । ये तीनों आरोपी क्रमशः बीटेक, B.P.T और B.S.C के छात्र हैं। पूछताछ में सामने निकलकर आया कि इन आरोपियों में से 1 युवक अपनी गर्लफ्रेंड को नई गाड़ी में घुमाना चाहता था। इसी वजह से उन्होंने 1 नई गाड़ी लूटने का प्लान बनाया और ट्रायल के बहाने वेन्यू कार को ही लूट लिया।
पति ने घर में लगाया खुफिया कैमरा, खुल गया पत्नी का गंदा राज, वीडियो देखकर बेहोश हो गया शख्स