नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में अवैध निर्माण के मामले और विवाद लगातार बढ़ रहे हैं ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार सोसाइटी में अवैध निर्माण विरोध करने पर एक महिला डॉक्टर के साथ पड़ोसियों मार-पीट कर दी उसे गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए झगड़े में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है महिलाओं का नाम पूजा और प्रियंका है, डॉक्टर महिला के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया भी वायरल हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

डॉ रश्मि शर्मा ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार के मकान नंबर 267 में रहती हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में तैनात हैं रश्मि के पति एस एम शर्मा वायु सेना से रिटायर होने के बाद सैनिक स्कूल में डायरेक्टर के पोस्ट पर दूसरे राज्य में तैनात हैं यहाँ पर वह अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ रहती है उनके फ्लैट के ऊपर रहने वाले उनके पड़ोसी अरुण कुमार और उनकी परिवार की महिलाओं की है उन्हे बुरी तरह पीटा है उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं रश्मि का कहना है उनके पड़ोसी अरुण कुमार ने न सिर्फ उनके साथ बदसलूकी की बल्कि मारपीट भी की इसके बाद अपने परिवार की महिलाओं को बुलाकर भी उन्हें बुरी तरह गिरा गिरा कर मारा।

इस मारपीट के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉ रश्मि शर्मा नीचे गिरी हैं और कई लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं जब उनके माता-पिता बचाने आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और मारपीट की गई उनके फ्लैट के ऊपर अरुण कुमार का फ्लैट है जो लगातार अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका वो विरोध कर रही इसकी शिकायत आरडब्ल्यूए (Residents Welfare Association) से भी गई और आरडब्ल्यूए ने अरुण कुमार के निर्माण पर रोक लगा दी इसके बावजूद भी वह निर्माण कर रहे थे।