India News (इंडिया न्यूज़), GT vs PBKS: आईपीएल 2024 के अपने चौथे मैच में गुजरात टाइटंस को अपने ही होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान शुभमान गिल की 89 रनों की शानदार पारी पर शशांक सिंह (नाबाद 61) की लाजवाब पारी भारी पड़ गई, जिससे पंजाब को इस सीजन की दूसरी जीत मिल गई। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया था, जिसे पंजाब ने खराब शुरुआत के बावजूद हासिल कर लिया।

पंजाब ने गुजरात को घर में ही खदेड़ा

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में 199 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद गुजरात ने पंजाब के 4 विकेट सिर्फ 70 रन पर गिरा दिए थे। यहां से शशांक सिंह की एंट्री हुई, जिन्होंने पहले सिकंदर रजा और फिर जितेश शर्मा के साथ छोटी लेकिन अहम साझेदारियां बनाईं। फिर उन्होंने इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर गुजरात के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। दोनों ने मिलकर महज 22 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया। आखिरी ओवर में पंजाब को 7 रनों की जरूरत थी, जो उसने 1 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया।

Cricket: हरफनमौला खिलाड़ी कैया अरुआ की 33 की उम्र में निधन

शशांक-आशुतोष ने किया कमाल

बता दें कि जवाब में पंजाब ने दूसरे ओवर में ही कप्तान शिखर धवन का विकेट खो दिया। फिर प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से कुछ रन बनाए लेकिन नूर अहमद ने इन दोनों को आउट कर उन्हें परेशानी में डाल दिया। कुछ ही देर में स्कोर 70 रन पर 4 विकेट हो गया। सिकंदर रजा भी कुछ खास नहीं कर सके लेकिन शशांक सिंह ने शुरू से ही बाउंड्री की बरसात कर दी। अंत में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 31 रन बनाए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर वह आउट हो गए, लेकिन शशांक टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 61 रन (6 चौके, 4 छक्के) बनाए।

नों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।

इंपैक्ट सबः बीआर शरत, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार

पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

इंपैक्ट सबः तन्य त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विद्वत कवेरप्पा

Vistara के पायलटों के सपोर्ट में उतरे AI पायलट; उड़ान में संकट अभी बरकरार