India News (इंडिया न्यूज),Gujarat Congress News: कांग्रेस नेता और अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा कि पार्टी में कई लोग ऐसे हैं जो बहुत आरामदायक स्थिति में बैठे हैं और शायद वे निजी लाभ के लिए नए चेहरों को आगे नहीं आने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे जैसे कई लोग हैं जो ईमानदारी और लगन से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। मैं तीन पीढ़ियों से कांग्रेस परिवार में हूं और अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी में बचे आखिरी व्यक्ति होते… लेकिन मेरे पास 3 साल का अनुभव है, ये मेरा अनुभव है, वे हमें रोकते हैं या हमें स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देते।”
मुमताज ने राहुल गांधी के भाषण को प्रेरणादायी बताया
मुमताज पटेल ने राहुल गांधी के भाषण को प्रभावी बताया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने आज मंच से एक प्रेरणादायी भाषण दिया है जो हम जैसे कार्यकर्ताओं को हिम्मत और ताकत देता है। शायद वह जमीनी हकीकत को पहचान रहे हैं और गुजरात में कांग्रेस क्यों कमजोर हो रही है।” अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “बहुत से लोग हैं जो काम करना चाहते हैं, जिन्हें मौका नहीं मिलता और बहुत से लोग ऐसे पदों पर बैठे हैं, जो इतने सालों से पार्टी के साथ हैं, लेकिन बीजेपी से हाथ मिला चुके हैं और बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ चुके हैं।”
अहमद पटेल की बेटी ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक हो और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर टिके रहकर ईमानदारी से काम करने वाले लोगों को कांग्रेस पार्टी में रखा जाए। कौन भाजपा में शामिल हो गया है? राहुल गांधी की बातों से यह साफ संकेत मिलता है।’ बहुत से लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं, अगर बहुत से नए लोग आएंगे तो ऐसे लोगों की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। कांग्रेस पार्टी को बड़े बदलाव की जरूरत है।”
मुमताज पटेल ने कांग्रेस पार्टी में सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की
मुमताज ने कहा, ‘शायद राहुल को भी जल्दी फीडबैक नहीं मिल रहा है, 7 मार्च को उन्होंने जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से बात की थी और लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। मुझे जानकारी मिली है कि लोगों ने उन्हें जानकारी कि पार्टी के लोग आगे क्यों नहीं आ रहे हैं और कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं। अगर राहुल गांधी को सही फीडबैक मिलेगा, तभी वह सही फैसला ले पाएंगे। राहुल को यह जानना होगा कि वे कौन लोग हैं जो उन्हें सही से फीडबैक नहीं दे पा रहे हैं और इसी विषय को लेकर मैं सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रही हूं।
आप राहुल गांधी के कार्यक्रम में क्यों नहीं गईं?
इस सवाल के जवाब में मुमताज ने कहा, “मैं न तो राज्य इकाई में किसी पद पर हूं और न ही किसी अन्य पद पर, तो मैं वहां किस हैसियत से जाती। अगर मुझे वहां जाने के लिए कहा जाता और कोई जिम्मेदारी दी जाती तो मैं वहां जाती, लेकिन मुझे किसी ने नहीं बताया, तो मैं वहां क्या करती।” मुमताज ने कहा, ‘मैंने स्थानीय निकाय चुनावों में प्रचार किया था, मैंने दिल्ली में भी प्रचार किया था, जब भी मुझे पार्टी की विचारधारा के पक्ष में बोलने का मौका मिलता है, मैं उस जिम्मेदारी को पूरा करती हूं। पार्टी मुझे जो भी करने का आदेश देगी, मैं करने के लिए तैयार हूं।’
मुमताज ने और क्या कहा?
अहमद पटेल की बेटी ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से नाराज नहीं हूं। अगर ऐसा होता तो पार्टी में क्यों शामिल होती? जब गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को जा रही थी, तब मैंने सवाल उठाया था क्योंकि यह कांग्रेस के अस्तित्व का सवाल था, क्योंकि हम गुजरात में आम आदमी पार्टी को जगह क्यों दे रहे हैं और यह मेरी कांग्रेस के लिए लड़ाई थी और आज आप इसे देख रहे हैं। मैंने कांग्रेस के लिए मुद्दा उठाया था।”
मुमताज पटेल ने कहा, ‘उनके स्पीच ने मुझे भी हिम्मत दी है। ये सभी चुनौतियां हैं और हम उनका सामना कर रहे हैं।’