गुजरात: भारतीय तट रक्षक ने सोमवार सुबह पाकिस्तानी नाव से दस लोगों, हथियार, गोला-बारुद और 300 करोड़ की ड्रग्स को कब्जे में लिया है। गुजरात एटीएस की खुफीया जानकारी मिलने के बाद भारतीय तट रक्षक ने यह कार्यवाही की है। खुफिया इनपुट के आधार पर 25-26 दिसंबर की रात यह ऑपरेशन चलाया गया था और करीब 40 किलो के ड्रग्स जिसकी बाजार में कीमत लगभग 300 करोड़ रुपय बताई जा रही है।
पिछले 18 महीनों में यह भारतीय तट रक्षक और गुजरात एटीएस का यह सातवां ज्वाइंट ऑपरेशन है। इन 18 महीनों में तकरीबन 346 किलोग्राम हिरोइन, जिसकी कीमत 1930 करोड़ रुपय हो सकती है, जब्त किया गया है।
पिछले साल सितंबर के महीने में ऐशीया के सबसे अमीर इंसान अडाणी की गुजरात में मुंद्रा पार्ट से भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा तकरीबन 3000 किलोग्राम हिरोइन की खेप पकड़ी गयी थी। साफ ही की ड्रग्स की तस्करी सरकार के लिए बड़ी समस्या है। अफगानीतस्तान, पाकिस्तान और बंगलादेश के रास्ते कई बार ड्रग्स की खेप पकड़ी गयी है।