Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार, 21 नवंबर को चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। गुजरात में राहुल गांधी ने सोमवार को दो रैलियां की हैं। उन्होंने पहले सूरत में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी के भाषण को गुजरात के एक व्यक्ति ने बाधित किया। बता दें कि राहुल गांधी हिंदी में बोल रहे थे और उनके भाषण को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी गुजराती में अनुवाद कर रहे थे
आपको बता दें कि राहुल गांधी पहले एक लाइन बोलते जिसके बाद भरत सिंह सोलंकी उस भाषण को गुजराती में ट्रांसलेट करते थे। कांग्रेस नेता को ऐसे में भाषण के बीच-बीच में रुकना पड़ रहा था। लोगों को शायद ये बात पसंद नहीं आई। इस दौरान एक व्यक्ति मंच के सामने आया फिर उसने भाषण को गुजराती में दोहराने के बजाय राहुल गांधी से हिंदी में भाषण देने को कहा।
राहुल गांधी ने पूछा ये सवाल
राहुल गांधी से मंच के सामने खड़े व्यक्ति ने कहा कि “आप हिंदी में बोलो, हम समझ जाएंगे। हमें अनुवाद की आवश्यकता नहीं है।” जिसके बाद राहुल गांधी ने पूछा कि “क्या यह ठीक रहेगा, हिंदी में चलेगा?” सभा में बैठे लोगों ने इस दौरान उनकी जय-जयकार की जिसके बाद ट्रांसलेटर बने सोलंकी को जाने को कहा और राहुल गांधी ने हिंदी में भाषण दिया। बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले राहुल गांधी की यह पहली चुनावी रैली थी। सूरत जिले के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को कांग्रेस नेता संबोधित कर रहे थे।
भाजपा पर बोला हमला
राहुल गांधी ने अपने भाषण में आदिवासियों को देश का पहला मालिक बताया। साथ ही इस बाता का दावा भी किया कि उनके अधिकारों को भाजपा छीन रही है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आपको वनवासी कहते हैं। वे यह नहीं कहते कि आप भारत के पहले मालिक हैं। क्या आपको अंतर दिखाई देता है? इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि आप शहरों में रहें, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बनें, विमान उड़ाना सीखें, अंग्रेजी बोलें।
Also Read: दूसरे रोजगार मेले का आयोजन आज, PM मोदी सौंपेंगे 71 हजार कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर