Gujarat ISIS ATS: एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुजरात के पोरबंदर में ATS ने गुप्त ऑपरेशन चलाया था। इस गुप्त ऑपरेशन में ATS ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों में 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं। वहीं एक आतंकि फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि फरार शख्स विदेशी नागरिक है।

पाकिस्तान में बैठे आतंकी दे रहे थे निर्देश

ATS का कहना है कि पकड़े गए ये आंतकी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। ये सभी पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे। पकड़े गए ये आंतकी हैंडलर अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) ज्वॉइन करने के लिए समुद्र के रस्ते भागने वाले थे। इनके पास से ISKP का मटीरिटल और चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। सूरत की इस संदिग्ध महिला सुमैरा बानो को लेकर एटीएस की टीम पोरबंदर पहुंची है। दोपहर तक ATS पूरे मामले की जानकारी जारी कर सकती है।

पकड़े गए आतंकियों में तीन कश्मीरी

पकड़े गए आतंकियों में तीन कश्मीरी हैं, जिनका नाम उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह है। इसके अलावा सूरत की निवासी सुमैरा बानो मोहम्मद हनीफ मलेक को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। समीरा बानों ने तमिलनाडु में शादी की थी। वह आईएस के मॉड्यूल पर काम करती थी। समीरा लव जिहाद के लिए 16-18 साल के लड़कों को तैयार करती थी। समीरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल पाई गई।

जानकारी जुटाने के बाद पोरबंदर में ऑपरेशन

DIG दीपन भद्रन और SP सुनील जोशी की अगुवाई में देर रात पोरबंदर में ऑपरेशन चलाया गया। पिछले कुछ समय से ATS के पास इनपुट था। तभी से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी और सभी पर नजर रखी जा रही थी। कुछ दिनों पहले ही गुजरात एटीएस ने ISIS के तीन और तीन और लोगों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।

Also Read