इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
गुजरात की एक नमक फैक्टरी में आज बड़ा हादसा हो गया। फैक्टरी की दीवार ढहने के कारण मलबे में दबकर 12 मजदूरों की मौत हो गई है। मोर्बी जिले में यह हादसा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब दुर्घटना हुई उस समय मजदूर फैक्टरी में काम कर रहे थे। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। स्थानीय अधिकारी प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया गहरा शोक

Prime Minister, Narendera Modi (file photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मोरबी जिले की एक फैक्टरी में हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ हंू। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिया स्थिति का जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर शोक जताया है उन्होंने कहा, मैंने राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है और उनसे मिली जानकारी के अनुसार मौके पर प्रशासन लगातार हताहतों की मदद करने में जुटा है। इसी के साथ हादसे में जख्मी हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अमित शाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 4-4 लाख की मदद का ऐलान किया

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे में दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से इसमें मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसी के साथ सीएम ने मोरबी के सिस्टम आपरेटरों व जिला कलेक्टर को तुरंत राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश दिए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : झुंझुनूं सड़क हादसा : पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की PM Modi on Jhunjhunu Accident

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने किया ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का शुभारंभ Prime Minister Narendra Modi Gujarat Visit

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube