India News (इंडिया न्यूज), Gujarat Rainfall alert: गुजरात में भारी बारिश के कारण नौ और लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में मरने वालों की संख्या अब 16 हो गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से 8,500 लोगों को निकाला गया है। बुधवार को राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुई। प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल की मदद से राहत और बचाव अभियान चला रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की।

पीएम ने मदद का दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण दीवार गिरने और बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से 8,460 अन्य लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें 3,000 लोग नवसारी और 1000 लोग वडोदरा और खेड़ा के हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी से हुई बातचीत की जानकारी दी। सीएम पटेल ने बताया कि गुजरात में भारी बारिश के कारण मौजूदा हालात पर उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

केंद्र सरकार की यूपीएस योजना का केंद्रीय कर्मचारियों पर क्या असर होगा? जानें इसपर जनता की राय

खतरे के निशान पर 24 नदियां

विश्वामित्री नदी में आई बाढ़ से वडोदरा के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। 137 जलाशय और झीलें तथा 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। भारी बारिश के कारण सड़कें और रेल लाइनें भी पानी में डूब गईं, जिसके मद्देनजर मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि, अमरेली में बुधवार को एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे पांच शेरों की जान बचाई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई और सरकार से प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

क्या रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं होगा खत्म? क्या है जेलेंस्की के पास अगला प्लान