India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Kanwariya: इस वक्त सावन का महिना चल रहा है इस वक्त हर जगह कावंड़ियो का मेला देखने को मिलता है और बोल-बम का नारा गुजता है ऐसे में लड़ाईयां और झड़प होना आम बात है ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम से आया जहां आज सावन शिवरात्रि के मौके पर कांवड़ियों के दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गया। इस हमले में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरा जानकारी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-12A के प्रेम नगर में आज सावन शिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाने के बाद स्थानीय कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवारों और डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

झड़प का मामला CCTV में कैद

कांवड़ियों के दो गुटों के बीच खूनी झड़प की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को कांवड़ लेने जाते समय दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, फिर शिवरात्रि पर गंगाजल चढ़ाने के बाद दोनों गुटों के कांवड़ियों ने एक-दूसरे को धमकी दी थी।

Delhi Coaching Centre Tragedy: विकास दिव्यकीर्ति ने किया 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान