India News (इंडिया न्यूज), Gwalior Suicide News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था, जिसकी वजह से पिता बहुत आहत था। जिसके बाद उसने अपनी कनपटी पर राइफल रखकर खुद को गोली मार ली। आत्महत्या करने से पहले उसने सवालों से भरा एक भावुक सुसाइड नोट लिखा, जो समाज, व्यवस्था और रिश्तों की जड़ों तक पहुंचते हुए सवाल छोड़ गया। सुसाइड नोट में पिता ऋषिराज जायसवाल ने लिखा- “मैं उन दोनों (बेटी हर्षिता और उसके प्रेमी आनंद) को मार सकता था, लेकिन अपनी बेटी को कैसे मार सकता था? भारत का संविधान भी गलत है, जो बेटी के वयस्क होते ही पिता से सारे अधिकार छीन लेता है। हर्षिता बेटा, तुमने अच्छा नहीं किया…”

क्या है पूरा मामला?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 45 वर्षीय ऋषिराज जायसवाल ग्वालियर के नाका चंद्रबदनी इलाके में रहते थे और मेडिकल स्टोर चलाते थे। उनकी बेटी हर्षिता (20) 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले युवक आनंद प्रजापति के साथ घर से भाग गई थी। दोनों ने इंदौर जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को इंदौर से बरामद कर लिया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हर्षिता ने पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया और पति के साथ रहने की इच्छा जताई। कोर्ट ने उसे पति के साथ भेज दिया।

‘वो तो क्रूज…’ सुष्मिता सेन की एक्स भाभी Charu Asopa की फाइनेंशियल हालत पर भड़के Rajeev Sen, खोल कर रख दी सारी पोल-पट्टी

अंदर से टूट गया था ऋषिराज

कोर्ट में सुनवाई के बाद ऋषिराज अंदर से टूट गया था। उसने यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन तीन दिन तक वह गुमसुम, उदास और भारी मन से घूमता रहा। शायद उसी दौरान उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया था। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में गया। करीब एक बजे उसने अलमारी से अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर गोली चला दी। आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अपनी बेटी के आधार कार्ड के प्रिंटआउट पर लिखा था सुसाइड नोट

इस पूरे मेल में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ऋषिराज ने अपनी बेटी के आधार कार्ड के प्रिंटआउट पर अपना सुसाइड नोट लिखा था। उन्होंने लिखा- “अगर आर्य समाज की शादी वैध नहीं है तो कोर्ट ने उसे उसके साथ क्यों भेजा? मेरा परिवार बर्बाद हो गया। कोई मेरा दर्द नहीं समझ सकता।” गुस्साए परिजनों ने बेटी के ससुर को घर से घसीटकर सड़क पर पीटा। उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

1हजार मंगाए डंडे, हेलमेट का भी किया इंतजाम, आगरा में 1 बजे होने जा रहा कुछ ऐसा, प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी व्यवस्था