India News (इंडिया न्यूज़),Gyanvapi ASI Survey: शु्क्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर ASI  सर्वे तीसरे दिन भी जारी रहा।  सर्वे की जानकारी देते हुए हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कऱ रहे वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक तीनों गुंबदों की फोटोग्राफी, माप और मानचित्रण किया गया। वहीं संपूर्ण परिसर का अध्ययन करने के लिए जीडीपीआर मशीनों का भी उपयोग  किया जा रहा है। इसके अलावा तहखानों का विस्तृत अध्ययन भी किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को भी सर्वेक्षण का काम जारी रहेगा।

मुस्लिम पक्ष ने कही ये बात

उधर, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण पर मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील मुमताज अहमद ने कहा कि ज्ञानवापी ASI सर्वे के लिए मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि वहां मौजूद हैें। उन्होंने कहा, “जहां अभी कार्रवाई नहीं हुई वहां अफवाह फैलाई जा रही कि इतनी बड़ी मूर्ती, त्रिशूल मिल गया है।” उन्होंने कहा कि अगर आम जनता यह देखेगी तो लोगों में उन्माद आएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि प्रशासन को यह सब चीज़ें देखनी चाहिए क्योंकि क़ानून व्यवस्था बनाए रखना उनका काम है।
बता दें कि गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे के विरोध में मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर फैसला सुनाते हुए SC ने वाराणसी जिला कोर्ट और हाई कोर्ट के फैले का कायम रखा और परिसर में ASI सर्वे को मंजूरी दे दी।